हिमाचल से विदा हुआ मानसून, 37 साल में सबसे लंबा रहा सीजन
यहां सामान्य से 27 फीसदी ज्यादा बादल बरसे। हमीरपुर में 13, कुल्लू में 11, ऊना में नौ और शिमला में छह फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई। लाहौल-स्पीति में सामान्य से 56, किन्नौर में 52, चंबा में 45, कांगड़ा में 18, सिरमौर में 16, सोलन में 14 और मंडी में 12 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि साल 2013 में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों से 29 सितंबर को मानसून विदा हो गया था, लेकिन किन्नौर, सोलन, शिमला और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों से 16 अक्तूबर को मानसून विदा हुआ था।
No comments