हिमाचल: महिला व उसके बेटे को बेहोश कर महिला से तीन लोगों नें किया ये गन्दा काम
जिसके बाद 18 नवंबर को अंकित ने उसे नौकरी के लिए बद्दी बुलाया वह अपने 7 साल के बेटे के साथ बद्दी के लिए चल पड़ी तो अंकित ने फोन पर कहा कि पहले पिंजौर आ जाओ वहां से बद्दी के लिए इकट्ठे चलेंगे इसके बाद वह पिंजौर से बद्दी के लिए आए तो अंकित उसे अपने सनडोली स्थित क्वाटर ले गया और उसे वह उसके बेटे को कोल्ड्रिंग पिलाई कमरे में दो लड़के राकेश वे दीपू भी मौजूद थे कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई तथा राकेश अंकित वे दीपू ने उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में उसे व उसके बेटे को बेहोशी की हालत में बद्दी पिंजौर हाईवे पर नानकपुरा के पास बेहोशी की हालत में सड़क किनारे छोड़ गए जिस पर कार्रवाई करते हुए
महिला थाना प्रभारी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें अंकित शर्मा पुत्र कमल देव वीपीओ पंजोहा थाना अंब जिला ऊना उम्र 30 वर्ष जो कि बद्दी में ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता है राकेश कुमार पुत्र रंजीत वीपीओ अनदौरा थाना अंब जिला ऊना उम्र 28 वर्ष वह मनदीप कुमार पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी होशियारपुर उम्र 27 वर्ष दोनों ही पेशे से मकैनिक हैं जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले की पुष्टि करते हुए ए एसपी बद्दी एन के शर्मा ने बताया की पिंजौर थाना से जीरो एफ आई आर उन्हें प्राप्त हुई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक आरोपी पंजाब होशियारपुर का रहने वाला है और दो आरोपी जिला ऊना के रहने वाले हैं जिन्हें अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है
No comments