कैसे कराएँ आर्मी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला? जानें फीस और योग्यता
मिली जानकारी के अनुसार भारत में कुल 130 से भी ज़्यादा आर्मी पब्लिक स्कूल हैं। इस स्कूल में कक्षा 5, 6, 7, 8 और 9, 10, 11 और 12 की पढ़ाई होती हैं।
एडमिशन की तिथि : आपको बता दें की आर्मी स्कूल में कक्षा 5, 6, 7, 8 और 9 में एडमिशन के लिए दिसंबर माह में फार्म भराता हैं और प्रवेश परीक्षा और आयोजन फरवरी माह में होता हैं। रैंकिंग के अनुसार छात्रों की मैरिट लिस्ट बनती हैं और उनका एडमिशन होता हैं।
वहीं 11वीं में एडमिशन के लिए मार्च माह में फार्म निकलता हैं और अप्रैल के पहले सप्ताह एग्जाम होता हैं। इसमें भी रैंकिंग के अनुसार एडमिशन मिलता हैं।
आर्मी स्कूल का फ़ीस: कक्षा 5, 6, 7, 8 और 9 का सलाना फ़ीस 4350 रूपये हैं। वहीं 11वीं 12वीं का सालाना फीस 4575 रूपये हैं।
No comments