मंडी: सुंदरनगर की लड़कियों ने वृंदावन जाकर शादी रचाई, फिर भाग आईं
हमें डेली हंट पर फॉलो करें और हमारी वेबसाइट विजिट करें धन्यबाद : newshimachali.com
यह शादी 15 जून को हुई तथा दोनों बहनें उस व्यक्ति के 3,00,000 रुपए नकद तथा सोने-चांदी के सभी गहने निकालकर वहां से भाग गईं जिस पर पुलिस स्टेशन वृंदावन में 19 जून को मामला दर्ज करवाया गया। ये दोनों लड़कियां आजकल अपने घर में क्वारंटाइन हैं तथा सोमवार को वृंदावन पुलिस राम भूल शर्मा उपनिरीक्षक की अध्यक्षता में सुंदरनगर पहुंची परंतु लड़कियों के होम क्वारंटाइन होने की वजह से पुलिस टीम वापस चली गई तथा कोई कार्रवाई न कर सकी। घटना की सुंदरनगर के डीएसपी गुरबचन सिंह ने पुष्टि की है।
हमें डेली हंट पर फॉलो करें और हमारी वेबसाइट विजिट करें धन्यबाद : newshimachali.com
No comments