दिल्ली में अब तक 59992 मरीज रिकवर, मौतों का आंकड़ा 2800 पार
बुधवार को दिल्ली में 2442 नए COVID-19 केस सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 27007 हो गई है. वहीं 61 मरीजों की मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 2803 हो गया है. दिल्ली में अब तक 59992 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के 89802 केस सामने आ चुके हैं.
देश में कोरोना आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पीड़ितों की संख्या 5,85,493 हो गई है और अब तक 17,400 की मौत हुई है. देश में फिलहाल 2,20,114 एक्टिव मामले हैं और 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं.
दुनिया में एक करोड़ पांच लाख केस वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 5 लाख तेरह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना मामले महाराष्ट्र में बुधवार को 198 मौतें और 5,537 नए COVID19 मामले दर्ज किए गए. राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,80,298 है, जिसमें 79,075 सक्रिय मामले, 93,154 रिकवर और 8053 मौतें शामिल हैं
No comments