बड़ी ख़बर: मंडी के युवक की हादसे में मौत, परिवार का इकलौता चिराग बुझा
सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. हादसों में कई लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं तो कई लोग बुरी तरह से घायल हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ सुंदरनगर के एक युवक के साथ भी हुआ है. युवक पंजाब में सड़क हादसे का शिकार हुआ है, जिसमें युवक को मौत हो गई है.
गुरुवार देर शाम सुंदरनगर शहर के लिए एक दर्दनाक खबर लेकर आई. राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर श्री किरतपुर साहिब के समीप भरतगढ़ के गांव गरदला में सुंदरनगर के रहने वाले युवक की कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई. इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
वीडियो हुआ था वायरल किसी स्थानीय व्यक्ति ने घटना का बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद वायरल वीडियो आग की तरह पूरे हिमाचल में फैल गया. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने हिमाचल के लोगों से इस वाहन और चालक युवक की शिनाख्त की अपील की थी. अब मृतक की पहचान स्वप्निल शर्मा (28) पुत्र अनिल शर्मा निवासी नजदीक संस्कृत कॉलेज, पुराना बाजार, सुंदरनगर के तौर पर हुई है.
No comments