बिल्ली का रास्ता काटना, रोना और आपस में दो बिल्लियों का झगड़ना अशुभ है?
क्या आपने कभी सोचा है की इसका कोई कारण है, जो ये बात मानते है वो भी कोई ठीक ठीक कारण नहीं बता पाते. अरे ये सब फालतू अंधविश्वास है, बिल्ली भी एक प्राणी है वो भी चलेगी, रोएगी, लड़ेगी तो उसमे शुभ अशुभ कैसा. बस अब खुद ही समझ लीजिये क्या करना है ऐसे अंधविश्वासों का.
बताओ एक तरफ तो कभी उनको हनुमान के पूर्वज बताया जाता है. कभी हनुमान के रूप में पूजा जाता है. वही वानर राज के सुबह दर्शन हो जाये तो खाना नहीं मिलता.
लगता है इस अंधविश्वास को शुरू करने वाले की ज़रूर अपने पूर्वजों से खुन्नस रही होगी तभी तो बेचारे बन्दर पर दोष डाल दिया. अब भला बन्दर की शल्क देखने से खाना नहीं मिलने का क्या सम्बन्ध, हाँ ये और बात है की शान से जलेबियाँ लेकर चल रहे हो और बन्दर झपट कर ले जाये.
No comments