Army में नौकरी करने का बेहतरीन मौका, ऐसे करें Apply
आर्मी में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है. यूपीएससी ने ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए कंबाइंड डिफेंस परीक्षा2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. यूपीएससी ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कुल 345 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे गये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएसी की साइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है.
कुल रिक्तियां इस प्रकार हैं-
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून में कुल पद- 100
इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए) में कुल पद-26
एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद में कुल पद- 32
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में कुल पद- 170
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए, चेन्नई (महिला) कुल पद- 17
आयु सीमा
आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले और 01 जनवरी 2003 के बाद न हुआ हो.
नेवल एकेडमी – अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले और 01 जनवरी 2003 के बाद न हुआ हो.
एएफए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 1998 से पहले और 01 जनवरी 2002 के बाद न हुआ हो.
विस्तृत जानकारी के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
No comments