ब्रेकिंग : हिमाचल की गोविंद सागर झील में पलटी नाव, लापता 3 में से एक का मिला शव
हिमाचल की गोविंद सागर झील में बोटिंग करते हुए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर के समय बोटिंग करने के लिए चार स्थानीय युवक नाव लेकर झील में उतरे थे। लेकिन झील के बीच में जाने पर नाव पलट गई और चारों युवक गहरे पानी में चले गए। हालांकि, एक युवक ने तैरकर अपनी जान बनाई। जबकि तीन अन्य युवक झील में डूब गए। इन युवकों को तैरना नहीं आता था। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक जीवन कुमार निवासी बीहड़ू ने तैरकर अपनी जान बचा ली।
मृतकों में करनैल सिंह पुत्र देशराज निवासी थाना कलां, आशु पुत्र माडू राम निवासी चुलहड़ी व दीपक पुत्र जगतार निवासी मकरैड़ शामिल हैं। करनैल सिंह निवासी थानाकलां के शव को झील से निकाल लिया गया है, जबकि दो अन्य युवकों के शव अभी तक नहीं निकाले जा सके हैं। बताया जा रहा है कि कल सुबह तक गोताखोरों को बुलाया जाएगा व शवों की तलाश की जाएगी। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बंगाणा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक का शव बरामद कर लिया है व अन्य शवों को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली जाएगी।
No comments