आईपीएस ने गरीब बेटी को बनाया जीवन साथी, साधारण तरीके से विवाह कर पेश की मिसाल
जाति और धर्म के बंधन से ऊपर है प्रेम का बंधन है। अपने सपने को पूरा करने का एक ही सूत्र है मेहनत। चाहे वह सपने कॅरियर बनाने के हो या जीवन साथी चुनने का। ऐसे निर्णय में तब ओर ज्यादा सतर्कता व सावधानी रखना जरूरी है कि जब शादी अन्तरजातीय हो। यह कहना है नयाबास सुजानगढ़ के वर्ष 2019 में चयनित आईपीएस सत्यनारायण प्रजापत (28) का, जिन्होंने हाल ही में अन्तरजातीय शादी की है।
प्रजापत ने इसी मोहल्ले के साधारण परिवार के तृतीय श्रेणी के सरकारी शिक्षक सुरेन्द्र वर्मा की पुत्री शोभा (26) से शादी की है। शोभा वर्मा अभी जीएसटी में निरीक्षक है। जो भुवनेश्वर नियुक्त है। 10 दिसम्बर को सत्यनारायण के घर कोविड-19 एडवाइजरी करते शादी का संक्षिप्त समारोह हुआ। वैसे शादी के लिए कोर्ट में पंजीयन जून 2020 को ही करा लिया था। आईपीएस सत्यनारायण भी साधारण परिवार से है जिनके पिताजी जगदीश प्रसाद राज मिस्त्री है। सत्यनारायण व शोभा ने शादी भी साधारण तरीके से की।
No comments