IAS इंटरव्यू के इन सवालों में छिपी है सरकारी नौकरी की पहुंच है
IAS Interview Questions: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने लॉकडाउन के कारण सभी एग्जाम टाल दिए हैं। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते इन जियो साइंटिस्ट परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था। इसके साथ यूपीएससी कैंडिडेट्स एग्जाम होने की उम्मीद के साथ तैयारी में जुटे हैं। यूपीएससी कैंडिडेट्स एग्जाम के साथ इंटरव्यू की भी तैयारी तैयारी करते रहें।
यूपीएससी इंटरव्यू में IQ और काबिलियत परखने कैंडिडेट से हटकर सवाल पूछे जाते हैं। इसलिए हम आज इस स्टोरी में कैंडिडेट्स के लिए जनरल नॉलेज, और करेंट अफेयर्स के अलावा कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आए हैं।
जवाब. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है।
जवाब. हवाई जहाज के टायर tubeless होते हैं, दूसरे वो समय से पहले ही बदल दिए जाते हैं। उनमे नाइट्रोजन गैस भरी जाती है जो जल्दी गरम नहीं होती, मगर ऐसा भी नहीं है कि फटते नहीं हैं। कभी कभार फट भी जाते हैं।
No comments