मंडी: दर्दनाक सड़क हादसा कार खाई में गिरी, , मामी-भांजी की मौत, घायल मामा अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार, कुल्लू के लिए मंडी-कंडी-कटौला सड़क में कनोज कंडी टॉप पर यह हादसा हुआ है. इस दौरान पर्यटक कार खाई में जा गिरी. हादसे में कार में सवार 3 व्यक्तियों में 2 की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर घायल हुआ है.
मामी भांजी की मौत, मामा घायल हादसे में मृत महिला और छोटी बच्ची आपस मे रिश्तेदार हैं. बताया जा रहा है कि मामी और भानजी की मौत हो गई और घायल ड्राइवर छोटी बच्ची का मामा है. ये तीनों लोग गाड़ी में दिल्ली से पतलीकूहल अपने रिश्तेदारों के पास आ रहे थे कि रास्ते मे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद पुलिस घटना स्थल पर रवाना हो गई है.
पुलिस कर रही जांच: गंभीर घायल ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस में कुल्लू अस्पताल लाया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
No comments