चंबा की 24 साल की रीना बनी सरपंच, बिलासपुर की 22 वर्षीय जागृति भी बनीं युवा प्रधान
इस बार के पंचायती राज चुनावों में पहले चरण के चुनाव में कई शिक्षित व युवा उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है। एक ऐसी ही जिला चंबा क़ी ग्राम पंचायत सिल्लाघाट की 24 साल की रीना ने पहले चरण में हुए मतदान के दौरान अपनी ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिए जीत हासिल कर ली है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 59 मतों के अंतर से हराया है।
बता दें, रीना बीएड कर चुकी हैं। वह समाज में कुछ बदलाव लाना चाहती हैं इसलिए उन्होंने प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया और उन्हें जीत भी हासिल हुई। अपनी इस जीत के कारण वह प्रदेश में चर्चा में हैं। उधर, जिला बिलासपुर की साई खरसी पंचायत से जागृति शर्मा भी सबसे युवा प्रधान बनी हैं।
No comments