मैच जिताकर सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने वाले 5 बल्लेबाज़, NO.1 है बेस्ट फिनिशर
हम आपके लिए हमेशा ऐसी ही जबरदस्त खबरें लाते रहते हैं। दोस्तों आज के इस लेख में हम आप लोगों से बात करने जा रहे हैं। वनडे में मैच जीता lकर सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने वाले विश्व के 5 बल्लेबाज के बारे में। आइए जानते हैं.-
5. विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 58 वनडे पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए। मैच जीता कर वापस लौटे हैं। जिस दौरान विराट ने 5388 रन बनाए हैं और इस दौरान विराट इस बार नाबाद लौटे हैं। और इस सूची में वह पांचवें पायदान पर आते हैं।
4. रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग 104 वनडे पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जिताये. जिस दौरान पोंटिंग में 4181 रन बनाए है व ये 31 बार नाबाद लौटे है. और रिकी पोंटिंग इस सूची में चौथे पायदान पर आते हैं।
3. इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व। महान बल्लेबाज, इमाम-उल-हकने 76 जीते हुए वनडे में 2778 रन बनाए है जिस दौरान इंजमाम में 32 बार नाबाद लौटे है. और इमाम इस सूची में तीसरे पायदान पर आते हैं।
2. जोंटी रोड्स इस लिस्ट में दूसरे बल्लेबाज़ है साउथ अफ्रीका के बेहतरीन फील्डर जोंटी रोडस. जिन्होंने 57 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1490 रन बनाए है. जिस दौरान रोडस 33 बार मैच जिताकर नाबाद लौटे है.
1. महेंद्र सिंह धोनी और वनडे में मैच जिताकर सबसे ज्यादा नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज़ है भारत के एम एस धोनी. जिनकी मौजूदगी में भारत ने लक्ष्य के पीछा करते हुए 116 मैच जीते है. जिस दौरान धोनी ने 75 पारियों में 2876 रन बनाए है. धोनी वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 बार मैच जिताकर नाबाद लौटे है.
No comments