‘तिल लड्डू जैसी मीठी…’ मकर संक्रांति की बधाई दें इन संदेशों के साथ
सुबह-सुबह उठकर नहाना, अपने ईष्ट देव को प्रणाम करना, पतंगबाजी और खिचड़ी- हर प्रांत में इस त्योहार को मनाने का तरीका अलग होता है
हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है मकर संक्रांति, ऐसा इसलिए क्योंकि पौष मास में रुके सभी शुभ कार्य इस दिन के बाद से पूरे होने शुरू हो जाते हैं। विक्रम संवत पंचांग के मुताबिक जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है। यही कारण है कि कभी ये त्योहार 14 जनवरी तो किसी बार 15 जनवरी को मनाया जाता है। सुबह-सुबह उठकर नहाना, अपने ईष्ट देव को प्रणाम करना, पतंगबाजी और खिचड़ी- हर प्रांत में इस त्योहार को मनाने का तरीका अलग होता है। यह त्योहार सर्दियों की समाप्ति और नई फसल के मौसम की शुरुआत का भी प्रतीक है। इस खास मौके पर कुछ विशेष संदेशों को शेयर कर अपने दोस्तों व परिजनों को आप इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं।
1. पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
2. तिलकुट की खुश्बू,
दही-चिवड़ा की बहार,
मुबारक हो आपको
नया साल का पहला त्योहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2021
3. इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!
4. सजने लगी है आरती की थाली…
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
5. पतंगों का नशा,
मांझे की धार
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई
No comments