युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी जल्दी ही 291 वनरक्षकों की होगी भर्ती
![]() |
Forest guard vacancy 2021 |
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि वनरक्षकों की भर्ती करने के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही विभाग की ओर से बहुत जल्द प्रक्रिय शुरू होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया सहित आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, निर्धारित आयु सीमा की जानकारी सहित विवरण जारी किया जाएगा। बताया जायेगा।
इतनी भर्ती: वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगाव, महासमुंद, जशपुर, बलरामपुर, खैरागढ़, मुंगेली एवं दंतेवाडा़ जिले में 8-8 बालोद, कोरिया, सरगुजा एलीफेंट रिजर्व, धमतरी, कांकेर, कोरबा, लोरमी एवं मनेन्द्ररगढ़ में 7-7, कवर्धा में 53, बस्तर में10, सुकमा, बलौदाबाजार, भानुप्रतापपुर पूर्व एवं पश्चिम, दक्षिण कोंडागांव, नारायणपुर, बिलासपुर में बलौदाबाजार में 6-6, बीजापुर, सूरजपुर,रायपुर, बैकुंठपुर में 5-5, केशकाल,जांजगीर-चांपा, मरवाही एवं सरगुजा 4-4, गरियाबंद में 9, कटघोरा, धर्मजयगढ़ और रायगढ़ जिले में 10-10 पदों पर भर्ती होगी।
Tags: #forest guard vacancy 2021
#forest department vacancy 2020
#forest department recruitment 2021
#forest guard recruitment 2020
#forest guard vacancy 2020
#forest guard vacancy 2020 rajasthan
#forest guard and ranger recruitment 2020
#forest guard recruitment 2020 apply online
No comments