रेजर का इस्तेमाल करते समय लड़कियां रखें इन बातों का ध्यान
परेशानी हो तो करें ये उपाय:
# अगर रेजर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा कट या छिल गई है और अब वहां जलन शुरू हो गई है तो अच्छा रहेगा कि आप वहां कुछ आइस क्यूब्स लगा लें। किसी हल्के कपड़े में कुछ आइस क्यूब्स लेकर उस जगह पर हल्के हाथ से मलें।
# एप्पल विनेगर से भी रेजर बर्न बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। इसका जलरोधी गुण जलन को कम करने के साथ ही इचिंग से भी राहत दिलाता है। एप्पल विनेगर में एसिडिक एसिड पाया जाता है जिससे संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है।
# रेजर की जलन को कम करने के लिए एलोवेरा भी एक बेहतर और नेचुरल उपाय हो सकता है। ये जलन को कम करने के साथ ही त्वचा को भी पोषित करने का काम करता है. एलोवेरा जेल को प्रभावित जगह पर लगाएं और उसे हल्के हाथों से मलें
# ब्लैक टी भी रेजर बर्न को दूर करने में बेहद कारगर है। चाय में मौजूद टैनिक एसिड लाल निशानों को कम करने के साथ ही जलन भी कम करता है। ब्लैक टी बैग गर्म पानी में डाल दें इस पानी के ठंडा हो जाने पर इसे फ्रिज में रख दें। उसके बाद इस पानी को प्रभावित जगह पर लगाएं।
# त्वचा संबंधी कई बीमारियों में विशेष लाभदायक शहद, जलन में भी एक कारगर औषधि है। ये सूजन को कम करके जलन को शांत करता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व संक्रमण फैलने से भी रोकता है।
No comments