सर्दियों में होंठों को फटने से रोकने के घरेलु आसान तरीके
मौसमी हवाओं के चलते होटों का कटना, फटना आम बात है। मौसम ठडा होते ही होंठ ठंडी और रूखी हवाओं के आगे शुष्क होकर फटने लगते है जो की देखने में काफी भद्दे दिखते है ।
होंठों को फटने से रोकने के घरेलु आसान तरीके:
# सर्दियों में होंठों को फटने से रोकने के लिए होंठों पर देशी गाय का घी लगाये।
# इलायची में एक चमच मक्खन मिला ले और होंठों पर लगाए होंठ नहीं फटेंगे।
# नारियल तेल अपने होंठों पर लगाए ये होंठों के प्राकृतिक चमक बरकरार रहेगी।
# दूध में गुलाब की पंखुड़ियां पीस लें और होंठों पर लगाए| सर्दियों में ये उपाय होंठों को नरम ,मुलायम और गुलाबी रंगत देगा।
# होंठों पर शहद लगाना भी कारगर सिद्ध हुआ है।
No comments