यदि आपके पास भी नहीं रुक रहा पैसा तो करें यह धार्मिक उपाय,जानिए आप भी
कई बार अच्छा खासा पैसा कमाने के बाद भी आर्थिक स्थति सुधर नहीं पाती है सेलेरी हाथ में आते ही खत्म हो जाती है ये स्थति आपके कमजोर ग्रहो को दर्शाती है। इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताये गए है जो इस तरह से है।
ये परेशानी सूर्य से संबंधित है सूर्य की कुंडली में मजबूत स्थति आपको नाम प्रिसिद्धि और पैसा देती है और अगर सूर्य में थोड़ी भी गड़बड़ी हुयी तो ये पैसा जेब में बिलकुल नहीं रुकने देती है आज हम आपको इस स्थति से निकलने के कुछ उपाय बताते है।
सूरज भगवान अध्र्य दे ताम्बे का कलश में रोली डालकर एक रविवार से अगले रविवार तक सूर्य को जल चढ़ाये और फिर सोमवार को आदित्य हृदय स्रोत पढ़कर पुनः दूध में केसर डालकर सूर्य को अध्र्य दे।
और अगले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठे और नहाने के बाद सूर्योदय के समय किसी भी बबूल के पेड़ की जड़ में इसे डाल दे ऐसा करते हुए आपका मुँह सूर्य यानि की पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए।
इस उपाय से माता लक्ष्मी आपके स्थिर अवश्था में रहेगी और सूर्य की मजबूत स्थिति आपके पास धन की कमी नहीं होने देगी।
No comments