गिलोय के सेवन से होगा डायबिटीज का रामबाण इलाज, जानें इसकी खासियत
यह एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है, जिसका उपयोग कई तरह की दवाईयां बनाने में किया जाता है. इसका रस डायबिटीज के मरीज को काफी राहत प्रदान करता है. अगर डायबिटीज वाले मरीज को गिलोय के तने का रस, बेल के एक पत्ते और हल्दी के साथ मिलाकर एक चम्मच दे दिया जाए, तो डायबिटीज की समस्या नियंत्रित रहती है. बता दें कि इसमें हाइपोग्लैससेमिक का गुण पाया जाता है, जो कि शरीर में शुगर को कंट्रोल में रखता है. यह डायबिटीज समेत कई अन्य रोगों के इलाज में भी रामबाण का काम करती है.
गिलोय से होने वाले फायदे
यह औषधि डायबिटीज को कंट्रोल में रखती है, साथ ही किडनियों को साफ करती है.
ब्लड और यूरिन में शुगर लेवल को कंट्रोल में रखती है.
इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करता है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अच्छी होती है, जो कि शरीर को हानिकारक वैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं.
शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान होती है.
हाइ ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जा सकता है. इससे ब्लड में इंसुलिन और ग्लूकोज का विस्तार भी होता है.
जोड़ों का दर्द, सूजन जैसी समस्याएं में राहत मिलती है.
इसके सेवन से आंखों की रौशनी भी बढ़ाती है.
तनाव और अवसाद में राहत मिलती है.
इसकी पत्ती, तना और जड़ सबसे ज्यादा उपयोगी माना जाता है.
No comments