भारत की जीत के बाद फिर बदला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का गणित
69.7 प्रतिशत अंकों के साथ भारत दूसरे स्थान पर मौजूदा समय में भारत 69.7 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड (70.0) पहले, ऑस्ट्रेलिया (69.2) तीसरे और इंग्लैंड (67.0) चौथे नंबर पर है।
ऐसे फाइनल में पहुंचेगा भारत विराट एंड कंपनी अगर चार मैचों की ये टेस्ट सीरीज अगर किसी भी मार्जिन के साथ जीतती है तो वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी और खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड के साथ टकराएगी।
ऐसे पहुंचेगा इंग्लैंड इंग्लैंड को फाइनल का टिकट कटाने के लिए भारत के खिलाफ सीरीज 3-1 से जीतनी होगी। हालांकि ऐसा मुश्किल है क्योंकि पिछले 37 वर्षों से कोई भी टीम भारत में एक सीरीज में तीन टेस्ट नहीं जीत पाई है। आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 1983-84 में छह मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी।
पूरा गणित: अगर दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ होता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर इंग्लैंड की टीम 2-1 से भी जीतती है तो भी कंगारू टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इस लिहाज से इंग्लैंड टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की चुनौती है।
No comments