BSNL यूजर्स इस SMS से रहें सावधान, खाली होने से बच जाएगा बैंक अकाउंट
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले नई-नई तरह की तकनीक का इस्तेमाल कर आम लोगों को ठग रहे हैं। इन्हीं साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को समय-समय पर सरकार और बैंकों की तरफ से चेतावनी भी दी जाती है कि वो कैसे इस तरह के फ्रॉड्स से बच सकते हैं। वहीं, अब इसी बीच साइबर हैकर्स ने अपना निशाना BSNL यूजर्स को बनाया है। सामने आई जानकारी के अनुसारइ, नए बैंकिंग फ्रॉड में सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स का बैंक अकाउंट खाली करने की कोशिश में साइबर ठगों ने झाल बुनना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने यूजर्स को SMS फ्रॉड को लेकर चेतावनी दी है।
कंपनी ने किया अलर्टसरकारी स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपयोगकर्ताओं को SMS फ्रॉड के बारे में चेतावनी देते हुए एक नोटिस जारी किया। बीएसएनएल ने उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे धोखेबाजों को व्यक्तिगत जानकारी न दें, जो बीएसएनएल कर्मचारियों की आड़ में आपसे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।

मैसेज में क्या है लिखा
आज कल केवाईसी के नाम पर यूजर्स को मैसेज किया जा रहा है, जिसमें उनसे उनकी पर्सनल डिटेल मांगी जा रही है। साथ ही मैसेज में उनसे कहा जा रहा है कि KYC डिटेल्स न होने के चलते उनकी सिम को सस्पेंड हो जाएगा। बीएसएनएल ने यह तब नोट किया कि जालसाज ग्राहक के बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए एसएमएस के जरिए केवाईसी मैसेज मिलने की शिकायत सामने आई।
ऐसे होंगे फ्रॉड SMS
इन स्पैम मैसेज के हेडर ‘CP-SMSFST, AD-VIRINF, CP-BLMKND और BP-ITLINN’ जैसा कुछ लिखा है। इस बात की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉम टॉक वेबसाइट ने दी थी।

मैसेज पर न दें ध्यान
कंपनी ने साफ किया है कि ये मैसेज कंपनी की तरफ से नहीं भेजे जा रहे हैं इसलिए इन्हें नजरअंदाज कर दें वरना आपके बैंक अकाउंट से आपका सारा पैसा साइबर ठग द्वारा चुराया जा सकता है।
बता दें कि पिछले महीने एसएमएस के जरिए हो रही धोखाधड़ी को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने TRAI को TCCCPR को लागू करने का निर्देश दिया था। इसका मतलब टेलिकॉम कमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रीपरेंस रेग्यूलेशन है। इसे अनाधिकृत या स्पैम कॉल और मैसेजेज को रोकने के लिए बनाया गया है।
No comments