नसों की कमजोरी को दूर करने की होम्योपैथिक दवा
नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा – क्या आप भी लिंग की नसों की कमजोरी से परेशान है. तो आप सही जगह पर आये हैं. आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को नसों की कमजोरी के होमियोपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं… ‘ नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा ‘
आप सभी जानते हैं कि आजकल इन्टरनेट और मोबाइल की आसान उपलब्धता के कारण वर्तमान समय में युवा वर्ग के लोग कम उम्र में ही पोर्न देखकर हस्तमैथुन करने लगते हैं और यही हस्तमैथुन धीरे- धीरे लत में बदल जाता है और बिना हस्तमैथुन किए रहना मुश्किल हो जाता है. ‘ नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा ‘
आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादा हस्तमैथुन करने पर प्राइवेट पार्ट की नसें कमजोर हो जाती है, जिससे पुरुषों में कमजोरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और इससे भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज के इस पोस्ट में आप लोगों को ling नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवाकी बात करेंगे. उससे पहले चलिए जानते हैं नसों की कमजोरी के लक्षण क्या है?
नसों की कमजोरी के लक्षण
लिंग में दर्द
चुभन और गुदगुदी
व्यवहार संबंधी समस्या
बिमारियों से लड़ने की क्षमता में कमी आना
चिंता और डिप्रेशन
झटके लगना
लिंक के मांसपेशियों में कमजोरी
नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा
एसिड फॉस 200 – युवाओं की हस्तमैथुन के कारण नींद के दौरान भी वीर्य स्वखलन की समस्या होती है तथा उनके प्राइवेट पार्ट में कमजोरी आ गई है तो उनके लिए एसिड फॉस 200 होम्योपैथिक दवा सबसे फायदेमंद है, क्योंकि इस दवा के सेवन से प्राइवेट पार्ट की नसें खुल जाती है और उसमें ब्लड का सर्कुलेशन तेजी के साथ होता है, जिसके कारण हस्तमैथुन से आई कमजोरी पल भर में दूर होने लगती है.
कैसे करें सेवन – सुबह-शाम आधा कप पानी में 2 से 4 दिन प्रतिदिन दवा डालकर सेवन करें.
फायदे – अगर आप इस दवा का सेवन करते हैं तो हस्तमैथुन के कारण इरेक्शन में आ रही समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही साथ यौन उत्तेजना में भी बढ़ोतरी होगी. लगातार इसके सेवन करने से शीघ्रपतन के साथ-साथ पुरुषों को वीर्य स्खलन की समस्या से भी छुटकारा मिलती है. इससे हस्तमैथुन के कारण आई प्राइवेट पार्ट में कमजोरी और टेढ़ापन की समस्या दूर हो जाती है. इसके सेवन से प्राइवेट पार्ट से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है.
नोट- नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा की यह पोस्ट मात्र जानकारी हेतू दी गयी है. कोई भी दवा इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से जरुर मिलें
No comments