हिमाचल में इस दिन शुरू होगा प्री-मानसून बारिश का दौर, 10 जिलों में अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून से पहले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने 11 से 14 जून तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 12 जून से राज्य में प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। जून के अंतिम सप्ताह में हिमाचल में मानसून प्रवेश करता है लेकिन इस बार मानसून के द्वारा थोड़ी जल्दी ही दस्तक देने के आसार हैं। मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों के 10 जिलों में 12 जून को यैलो अलर्ट है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 जून को मध्यपर्वतीय और 11 जून को मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश होगी, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
12 से 14 जून तक होगी प्री-मानसून की बारिश मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि 12 से 14 जून तक राज्य में प्री-मानसून की बारिश होगी। 12 जून को बारिश के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इसे लेकर लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर प्रदेश के 10 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मंगलवार को तेज धूप पडऩे से तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की गई और पारा एक बार फिर 40 डिग्री पार कर गया है।
No comments