Breaking News

महादेव के इस मंदिर के समीप हर 12 साल में गिरती है बिजली

महादेव के इस मंदिर के समीप हर 12 साल में गिरती है बिजली

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में वीरवार शाम को बिजली महादेव की पहाड़ी से होकर भुंतर के जिया में आसमानी बिजली गिरी-

महादेव के इस मंदिर के समीप हर 12 साल में गिरती है आकाशीय बिजली पौराणिक कथा के अनुसार ये विशालकाय घाटी सांप के रुप में है इस सांप का वध महादेव द्वारा किया गया था,माना जाता है कि हर 12 साल में भगवान इंद्र भोलेनाथ की आज्ञा लेकर बिजली गिराते हैं वहीं बिजली के गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है इसके बाद मंदिर के पूजारी खंडित शिवलिंग पर मरहम के तौर पर मक्खन लगाते हैं ताकि महादेव को दर्द से राहत मिल सके.. जय भोलेनाथ जी की हर हर महादेव सबके कष्ट दूर करो भोले बाबा जी.





No comments