टी20 विश्व कप से पहले उड़ी है AUS की नींद, पोंटिंग ने धोनी-हार्दिक का लिया नाम
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) या हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) जैसा कोई फिनिशर नहीं है.
पोंटिंग (Ricky Ponting) का यह भी मानना है कि मध्यक्रम या निचले क्रम का का कोई विश्वस्त बल्लेबाज मिल जाये जो विकेटकीपिंग भी कर सके तो एक तीर से दो शिकार हो जायेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के पास फिनिशर की कमी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबब रही है इसके लिए विशेषज्ञ चाहिए जो तीन या चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके’.
ये भी पढ़े : खुशखबरी: IPL 2021 यूएई में होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल, जानिए किस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट?
उन्होंने कहा, ‘धोनी ने अपने पूरे करियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन है. हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिए और आईपीएल टीम के लिए मैच जीत सकते हैं. वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं’.
पोंटिंग (Ricky Ponting) आगामी टी20 विश्व कप के लिए खुद कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह 2019 विश्व कप में टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं.
टीम में जोश बतौर विकेटकीपर खेले: पोंटिंग पोंटिंग (Ricky Ponting) ने लिखा, ‘विकेटकीपर बल्लेबाज शायद वह स्लॉट है, जिससे अभी सभी की नींद उड़ी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी भी उत्तर देने के लिए कुछ प्रश्न हैं, उनकी टीम कैसी दिखती है और मुझे लगता है कि सबसे बड़ा यह है कि दस्ताने पहने हुए स्टंप के पीछे कौन खड़ा होगा?’.
पोंटिंग ने आगे कहा, ‘उन्होंने कुछ ब्लाकों को भरने की कोशिश की है. वेड टीम का हिस्सा हैं, फिलिप सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेले हैं, एलेक्स कैरी अंदर और बाहर हो रहे हैं और कुछ अलग बल्लेबाजी स्थानों में उनको खिलाने की कोशिश की गई है’.
46 साल के पोंटिंग चाहते हैं कि जोश इंग्लिस (Josh Inglis) को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जगह मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें मौजूदा 23 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
No comments