Breaking News

कांगड़ा के 22 वर्षीय जवान का चैन्नई में निधन, एक माह पहले आया था घर

कांगड़ा के 22 वर्षीय जवान का चैन्नई में निधन, एक माह पहले आया था घर

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में मातम का माहौल है. गांव करयाडा के अमन शर्मा की साइलेंट हॉर्ट अटैक से चेन्नई में मौत हो गई. अमन शर्मा एयर फोर्स (Airforce) में मेडिकल अटेंडेंट के पद पर तैनात था और मृत्यु के समय उसकी ड्यूटी भी कोविड वार्ड में लगी थी. बहरहाल, मां का रो-रोकर बुरा हाल है और मां अपने बेटे को आखिरी बार देखना चाहती है. परिजनों ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से मां की फरियाद सुनने की गुहार लगाई है.

परिजन जवान अमन शर्मा को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ते हुए उनके बेटे की जान गई है. अमन के पिता की 8 साल पहले ही मौत हो चुकी है, वह भी बीएसएफ में तैनात थे. बड़ा भाई अब बीएसएफ में है और घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली से चैन्नई एयर फोर्स हेडक्वॉर्टर पहुंच गया है, लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शव को चैन्नई से हिमाचल नहीं लाया जा सकता है, इसलिए अंतिम संस्कार भी वहीं होगा

ड्यूटी के दौरान मौत, कुछ घंटे पहले वीडियो कॉल की थीपरिजनों के अनुसार, मृतक अमन शर्मा को शहीद का दर्जा दिया जाए. उनके अनुसार अमन शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के उपचार में तैनात था. वहीं वह खुद भी कोरोना पॉजिटिव हुआ और बीती रात को ही ड्यूटी के दौरान ही अमन शर्मा को साइलेंट हार्ट अटैक हुआ और उसकी मौत हो गई. वहीं अमन शर्मा बीते 30 अप्रैल को ही अपने देहरा स्थित घर में छुट्टी काटकर ही डयूटी के लिए वापिस चेन्नई लौटा था. अमन शर्मा ने मौत से करीब 7 घंटे पहले अपनी मां सरोज कुमारी, चाचा अनू शर्मा, बुआ मन्जू शर्मा, दादा-दादी जगदीश चन्द शर्मा और सन्तोष कुमारी से करीब एक घन्टा व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर बात की थी.

एक माह पहले आया था घर अमन के सगे चाचा अनू शर्मा और ताया रक्षपाल शर्मा ने बताया कि अमन 30 अप्रैल को ही अपने घर करियाडा से छुट्टी काट कर वापस गया था. वहां उसे कोरोना पॉजिटिव सैनिकों के उपचार में तैनात किया गया था. लेकिन रविवार रात साढे 11 बजे अमन जब कोविड-19 वार्ड के मरीजों को दवाई व इंजेक्शन देने के बाद अपनी सीट पर बैठने के लिए वापस आ रहा था तो अचानक उसे साईलेंट हार्ट अटैक आ गया. उसके बाद वह जमीन पर गिर गया. इस दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार सुबह अमन का कोविड टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.




विधायक पहुंचे घर देहरा के विधायक होशियार सिंह मृतक जवान के पैतृक घर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया. होशियार सिंह ने कहा के परिजनों की मांग है कि उनके बेटे अमन का शव उसके पैतृक गांव लाया जाए. उसके बाद मैंने चेन्नई में एयर फोर्स के बड़े अधिकारी से बात की तो उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए डेड बॉडी को हिमाचल भेजने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा की अमन शर्मा छोटी सी उम्र में ही शहादत को प्राप्त हुआ है. विधायक होशियार सिंह भी केंद्र सरकार से एयर फोर्स के जवान मृतक अमन शर्मा की डेड बॉडी को उसके पैतृक गांव भेजने की मांग कर रहे हैं.

No comments