खुल गया बन्द किस्मत का ताला, बुधवार से आसमान से भी ऊपर रहेगा इन 6 राशि वालो का भाग्य
पैसों से संबंधित फैसला लेने में सावधानी आवश्यक है। कोई नई बात सीखने का अवसर मिलेगा। यदि कोई कर्ज आप पर है तो उसको चुकाने के बारे में आप को सोचना होगा। कोट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको बुरी तरह थकाएगी। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं।
ये भी पढ़े : खुशखबरी: IPL 2021 यूएई में होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल, जानिए किस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट?
आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।
मीन, कन्या, कुंभ, सिंह, तुला और मेष राशि के लोग लॉकडाउन के बाद करोड़पति बन जाएंगे. आपकी राशि इसमें से एक है तो कमेंट में “जय माँ लक्ष्मी” लिखे
No comments