युवराज सिंह के 6 छक्कों की कहानी उन्हीं की जुबानी, कहा- ऐसा था कप्तान धोनी का रिएक्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह (Youraj Singh) को मैच विजेता खिलाड़ी माना गया. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान टीम इंडिया ( Team India) को ऐसे कई मैच जिताए, जिनमें भारत की हार तय थी. साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचा था. इस मैच के दौरान उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर सनसनी फैला दी. अब कई साल बाद युवी ने अपने उस प्रदर्शन को याद करते हुए एमएस धोनी ( MS Dhoni) के रिएक्शन पर बात की है.
युवराज के छक्कों पर धोनी का रिक्शन युवराज सिंह (Youraj Singh) जब स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंदों पर छक्के लगा रहे थे तो उस समय टीम इंडिया (Team India) के कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni)नॉन स्ट्राइक पर थे. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए महत्वपूर्ण था. एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा, जब मैंने एक ओवर में 6 छक्के लगाए उसके बाद माही काफी खुश थे.
युवराज सिंह के मुताबिक, यदि आप टीम के कप्तान हैं और उसी टीम का कोई बल्लेबाज एक ओवर में 6 छक्के लगा रहा है तो खुश होना लाजिमी है। ये करो या मरो वाल मैच था जिसे हर हाल में जीतना था। युवराज ने ये बात 22 यारन्स के साथ बातचीत करते हुए कही।
धोनी मेरी शानदार पारी के बने गवाह- युवराज युवराज सिंह (Youraj Singh) ने कहा कि एमएस धोनी ( MS Dhoni) नॉन स्ट्राइक पर थे और लेकिन वह एक बहुत ही शानदार पारी के गवाह बने. क्योंकि उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक की ब्लॉकबस्टर पारी देखी थी. युवराज ने इस मुकाबले में महज 12 गेंदों अर्धशतक पूरा किया था. जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज भी एक रिकॉर्ड है.
युवराज सिंह (Youraj Singh) ने साल 2007 टी-20 विश्व कप जिताने में बड़ा रोल अदा किया था. इसके अलावा साल 2011 विश्न कप में भी युवराज सिंह गेंद और बल्ले से पूरी तरह से छाए रहे थे. एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद उन्हें सिक्सर किंग का नाम दिया गया था.
ऐसे लगाए थे युवी ने ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के युवराज सिंह (Youraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर की पहली गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. जबकि दूसरा छक्का बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से. वहीं तीसरा छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर से, चौथा छक्का फुल टॉस गेंद पर डीप प्वाइंट के ऊपर से. इस दौरान उन्होंने पांचवां छक्का स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ा. जबकि छठा और आखिरी छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया था.
एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नई पहचान मिली. उनसे पहले नीजरलैंड के खिलाफ साल 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. हाल ही में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड ने भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
युवराज सिंह के मुताबिक, यदि आप टीम के कप्तान हैं और उसी टीम का कोई बल्लेबाज एक ओवर में 6 छक्के लगा रहा है तो खुश होना लाजिमी है। ये करो या मरो वाल मैच था जिसे हर हाल में जीतना था। युवराज ने ये बात 22 यारन्स के साथ बातचीत करते हुए कही।
धोनी मेरी शानदार पारी के बने गवाह- युवराज युवराज सिंह (Youraj Singh) ने कहा कि एमएस धोनी ( MS Dhoni) नॉन स्ट्राइक पर थे और लेकिन वह एक बहुत ही शानदार पारी के गवाह बने. क्योंकि उन्होंने अपनी बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक की ब्लॉकबस्टर पारी देखी थी. युवराज ने इस मुकाबले में महज 12 गेंदों अर्धशतक पूरा किया था. जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज भी एक रिकॉर्ड है.
युवराज सिंह (Youraj Singh) ने साल 2007 टी-20 विश्व कप जिताने में बड़ा रोल अदा किया था. इसके अलावा साल 2011 विश्न कप में भी युवराज सिंह गेंद और बल्ले से पूरी तरह से छाए रहे थे. एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद उन्हें सिक्सर किंग का नाम दिया गया था.
ऐसे लगाए थे युवी ने ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के युवराज सिंह (Youraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के ओवर की पहली गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. जबकि दूसरा छक्का बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से. वहीं तीसरा छक्का लॉन्ग ऑफ के ऊपर से, चौथा छक्का फुल टॉस गेंद पर डीप प्वाइंट के ऊपर से. इस दौरान उन्होंने पांचवां छक्का स्क्वायर लेग के ऊपर से जड़ा. जबकि छठा और आखिरी छक्का लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया था.
एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक नई पहचान मिली. उनसे पहले नीजरलैंड के खिलाफ साल 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. हाल ही में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पोलार्ड ने भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच में अकिला धनंजय के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
No comments