न्यूजीलैंड ने जारी किया WTC फाइनल का स्क्वाड, दिग्गज की वापसी से और मजबूत हुआ खेमा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल मुकाबला 18-22 जून के बीच खेला जाने वाला है। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े मुकाबले के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में केन विलियमसन को कप्तान बनाने के साथ कुल 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है। इस टीम में बीजे वॉटलिंग की वापसी हुई है और बाकी वही खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेल रहे थे।
न्यूजीलैंड ने जारी किया WTC फाइल का स्क्वाड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) फाइनल मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है। इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड ने मंगलवार को 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं देखने को मिला है। टीम के सभी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। इंग्लैंड सीरीज में दूसरे टेस्ट से पहले रूल्ड आउट हुए बीजे वॉटलिंग को स्क्वाड में लौट चुके हैं, जो यकीनन कीवी टीम के लिए बड़ी अच्छी खबर है। ये है Test Championship के लिए न्यूजीलैंड की टीम:-
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवॉन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग।
प्लेइंग इलेवन चुनना नहीं होगा आसान
Test Championship फाइनल में जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगा, ठीक वैसे ही कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन के लिए भी ये बड़ी समस्या होने वाली है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में कीवी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
तेज गेंदबाजी इकाई की बात करें, तो ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमिसन, टिम साउथी, नील वैगनर, मेट हैनरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन कीवी टीम को इन 5 में से 4 गेंदबाजों को फाइनल के लिए चुनना होगा। देखना दिलचस्प होगा कप्तान किसे-किसे मौका देते हैं।
18-22 जून को खेला जाएगा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबला 18 जून से शुरु होगा और 22 जून तक खेला जाएगा। इस फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है, यदि मैच बारिश के चलते बाधित होता है, तो मैच रिजर्व डे तक जाएगा, लेकिन यदि 5 दिन में विजेता टीम नहीं मिलती और मैच ड्रॉ या टाई होता है, तो ऐसी स्थिति में संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा, यानि दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी बांट दी जाएगी।
No comments