छठे 'फेरे' के बाद दुल्हन ने तोड़ी शादी, कहा - दूल्हा पसंद नहीं!
उत्तर प्रदेश के महोबा से जो घटना सामने आई है वो बेहद अनूठी है. यहां एक शादी में रस्मों के दौरान दुल्हन ने पवित्र अग्नि के छह फेरे लेने के बाद अपनी शादी तोड़ दी. जब दुल्हन से जब पूछा गया कि शादी करने में उसकी दिलचस्पी क्यों नहीं है? तो उसने जवाब दिया कि उसे दूल्हा पसंद नहीं है. इस पर दूल्हे के पिता ने कहा कि अगर दुल्हन शादी के लिए तैयार ही नहीं थी, तो वह जयमाल सहित शादी की अन्य रस्मों में शामिल ही क्यों हुई.
No comments