Breaking News

हिमाचल में 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार कोरोना हराया

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार हराया कोरोना को

हिमाचल में 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने दूसरी बार कोरोना हराया है। वीरभद्र सिंह अभी आई.जी.एम.सी. में ही भर्ती हैं। अब इन्हें डाक्टरों ने मेक शिफ्ट अस्पताल से स्पैशल वार्ड कमरा नंबर-633 में शिफ्ट कर दिया है। इनकी कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई है।
 
अब वीरभद्र के स्वास्थ्य में सुधार है। फिलहाल वे आई.जी.एम.सी. में ही भर्ती रहेंगे। वीरभद्र सिंह पर कोरोना दो बार हमला कर चुका है, लेकिन वे दोनों बार स्वस्थ हुए हैं। वहीं हिमाचल में बीते सप्ताह पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत दर्ज की गई है। हिमाचल में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है और 193 नए संक्रमित मामले आए हैं। 
प्रदेश में मंडी जिले में 1, शिमला 2, सोलन 1, हमीरपुर 1 व कांगड़ा जिले में एक की मौत हुई है। वहीं नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 19, चम्बा 36, हमीरपुर 8, कांगड़ा 31, किन्नौर 2, कुल्लू 18, लाहौल-स्पीति 2, मंडी 28, शिमला 22, सिरमौर 8, सोलन 5 व ऊना के 14 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 200603 पहुंच गया है। वहीं अभी तक कोरोना से 3432 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 2408 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं 194739 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। 

एक दिन के अंदर 490 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 8 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 2314054 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 2113211 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 15625 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 15226 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 240 की रिपोर्ट आना बाकी है।

No comments