हिमाचल: पिता के पास ड्राइविंग सीखने आया युवक, लड़की को लेकर फरार होने का आरोप
बिलासपुर जिले स्थित बरमाणा थाना के तहत पड़ने वाले एक गांव से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक गांव की नाबालिग गत रात को अपने घर से गायब हो गई। इस बारे में नाबालिग की माता ने थाना बरमाणा में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला के मुताबिक गत रात को करीब साढ़े 8 बजे उसके पति के पास ड्राइविंग सीखने वाला एक युवक आया। जिसे उसकी बेटी पहले से जानती थीं।
अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि उस समय उसकी नाबालिग बेटी रसोईघर में खाना बना रही थी। महिला का आरोप है कुछ समय पश्चात उसने अपनी दूसरी बेटी को उसे बुलाने के लिए भेजा लेकिन वह घर पर नहीं मिली तथा संबंधित युवक भी वहां पर मौजूद नहीं था। महिला ने संबंधित युवक पर अपनी बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। डीएसपी राज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
No comments