हिमाचली बेटी का पंजाब में हुआ था ब्याह: दहेज़ के लिए पीटता था फौजी पति, और फिर
हिमाचल हो या भारत का कोई अन्य प्रदेश शायद ही इस वक्त देश की को ऐसी जगह बची हो, जहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार ना हुआ हो। इसी कड़ी में जो ताजा मामला सामने आया है, वह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से संबंधित है। जहां के उपमंडल गगरेट के एक गांव की विवाहिता महिला ने अपने फौजी पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर महिला के पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी अप्रैल 2019 में मुकेरियां, पंजाब में हुई थी। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय के बाद ही सास, ससुर व देवर दहेज को लेकर ताने मारते थे।
जब पति छुट्टी लेकर घर आता था, तो मारपीट करता था। मामले को लेकर विवाहिता ने महिला थाना में शिकायत कर दी। एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आगामी जांच जारी है।
No comments