माइकल वान की बड़ी भविष्यवाणी, बताया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किसकी होगी जीत !
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले महीने 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारी में है। फाइनल तक का सफर हासिल करने के लिए दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है और अब पलड़ा किसका भारी रहेगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल काम है लेकिन इसी के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने दोनों टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भरी रहेगा और कीवी टीम आसानी से इस फाइनल मुकाबले को जीतने में सफलता हासिल करेगी। वान ने माना कि टेस्ट क्रिकेट में इस समय न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी जबरदस्त है।
माइकल वान का मन्ना है कि टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने है जिसके चलते न्यूजीलैंड की तैयारी भारत से बेहतर होगी और उसका फायदा भी जरूर देखने को मिलेगा। वान ने आगे कहा – विलियम्सन की कप्तानी में न्यूजीलैंड को हराना को विराट कोहली की टीम के लिए आसान काम नहीं होगा क्योंकि भारत जब न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खेलने गया था तो वहां एक भी मैच नहीं जीत पाया था तो अब यह कहना भी गलत नहीं होगा कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा ही भारी माना जाएगा। माइकल वान ने टीम इंडिया को लेकर कहा – भारत का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा है लेकिन इंग्लैंड में भारत के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं है जिसका नुकसान टीम इंडिया को हो सकता है।
ये भी पढ़े : खुशखबरी: IPL 2021 यूएई में होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल, जानिए किस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट?
आपको बता दें की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चूका है जिसमें कई खिलाड़ियों को बाहर भी रखा गया है। हार्दिक पांडया, भुवनेश्वर कुमार और पृथ्वी शॉ जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन जिन खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था उन सब खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है और जो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर बरसे थे, उन्हें भी मौका मिला है। अब देखना होगा जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर पाएंगे या फिर नहीं। विराट कोहली खुद मान चुके हैं कि वह न्यूजीलैंड जैसी खतरनाक टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन भी टीम इंडिया को लेकर बयान दे चुके है और उनका’मानना है कि विराट कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज जीतकर आई है और उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज जीती इसलिए हम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें हल्के में नहीं लेने वाले और कोहली की कप्तानी में अब भारत को हराना काफी मुश्किल काम हो चूका है।
No comments