Dreams में पानी देखने से होगा Profit या Loss, जानें आने वाले भविष्य के संकेत
नींद (Sleep) में आए सपनों (Dreams) के पीछे अवचेतन मन में चल रहे विचार तो जिम्मेदार होते ही हैं. इसके अलावा सपने भविष्य (Future) के कई इशारे (Indications) भी देते हैं. भविष्य के ये संकेत समझने के लिए हिंदू धर्म में स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) लिखा गया है. इसमें कमोबेश हर सपने के शुभ-अशुभ परिणामों के बारे में बताया गया है. आज जानते हैं कि सपने में पानी दिखने के क्या मतलब होते हैं.
सपने में नदी देखना: स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में नदी देखना बहुत शुभ होता है. इसके अलावा नदी में स्वयं को पानी में तैरते हुए देखना भी अच्छा होता है. इसका मतलब है कि जल्दी ही आपके सपने और इच्छाएं पूरी होने वाली हैं. साथ ही आपको सफलता पाने के नए अवसर भी मिलेंगे.
सपने में समुद्र देखना: सपने में समुद्र का पानी देखना अच्छा नहीं होता है. यदि ऐसा सपना आए तो वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि समुद्र का पानी खारा होता है. ऐसे सपने का मतलब है कि आप कड़वा बोलकर किसी वाद-विवाद में फंस सकते हैं.
सपने में बाढ़ का पानी देखना: बाढ़ का पानी देखना भी अशुभ संकेत माना गया है. इससे मतलब है कि कोई अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. ऐसा सपना देखने पर तुरंत इसके उपाय करने चाहिए.
ये भी पढ़े : खुशखबरी: IPL 2021 यूएई में होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल, जानिए किस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट?
सपने में बारिश देखना: यह सपना आपकी जिंदगी के लिए शुभ संकेत है. यह बताता है कि जल्द ही आपको सफलता मिलने वाली है या कहीं से शुभ समाचार भी मिल सकता है.
सपने में कुएं का पानी देखना: कुएं का पानी देखना भी शुभ होता है. यह सपना संकेत देता है कि आपको अचानक धन लाभ हो सकता है.
No comments