Breaking News

हिमाचल: खड्ड में जा गिरा 5 बहनों का इकलौता भाई, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हिमाचल: खड्ड में जा गिरा 5 बहनों का इकलौता भाई, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले स्थित पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत पेश आए एक दर्दनाक हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक अपनी बहनों का इकलौता भाई था।

मृतक का नाम आकाश पुत्र सरवन कुमार, पातका पंचायत के बढई गांव था, जो जमा दो का छात्र था। बताया गया कि वह 2 दिन पहले खरगट के खखरूण स्थित अपनी बहन के घर गया था।

बतौर रिपोर्ट्स, आकाश अपने जीजा भागीरथ के साथ लोहली खड्ड में गया था। इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह खड्ड में जा गिरा। इसके बाद उसे समोट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को पिता सरवन को पता चला कि उसके बेटे को समोट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। इस सूचना के बाद बदहवास पिता अपने चचेरे भाई नारायण के साथ समोट पहुंचा।






सरवन ने नायब तहसीलदार सिहुंता के समक्ष दिए अपने बयान में बेटे की मौत को लेकर किसी पर कोई शक न जताते हुए उसका पोस्टमार्टम न करवाने की बात कही। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार भूपेंद्र कश्यप के निर्देशों के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस थाना चुवाड़ी में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा ने बताया कि उक्त युवक पैर फिसलने के कारण खड्ड में गिरकर डूब गया। इसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

No comments