IPL 2021 के बचे हुए मैच की तारीख हुई तय, 19 सितंबर से दोबारा शुरू
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले IPL 2021 को फिर से शुरू करने की तारीख तय कर दी है। बहाली पर पहला गेम 19 सितंबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा- उस दिन जिस दिन भारत इस साल दशहरा मनाएगा। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते IPL 2021 बीच में रोक दिया गया था।
IPL 2021 की तारीख एएनआई से बात करते हुए, BCCI और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बीच हालिया बैठकों के बारे में जानने वाले BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि चर्चा अच्छी रही और भारतीय बोर्ड को यकीन है कि बाकी बचे हुए IPL मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में सफलतापूर्वक पूरे हो जाएंगे।
विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि बातचीत जारी है और भारतीय बोर्ड को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।
उन्होंने कहा- “चर्चा शुरू हो गई है और हम आस लगाकर बैठे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हो जाएंगे। अगर उनमें से कुछ नहीं आ पाए तो हम आगे को लेकर फैसला करेंगे। लेकिन अभी के लिए बस इंतजार कर रहे हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 14 वें संस्करण की एक एक्शन से भरपूर अंत की उम्मीद कर रहे हैं।”
बता दें कि फ्रेंचाइजी को भरोसा है कि BCCI विदेशी बोर्डों के साथ सकारात्मक चर्चा करेगी और बचे हुए मैच के लिए विदेशी खिलाड़ियों को ले आएगी।
ये भी पढ़े : खुशखबरी: IPL 2021 यूएई में होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल, जानिए किस तारीख से शुरू होगा टूर्नामेंट?
उन्होंने कहा- “BCCI SGM के बाद हमें इस बात से अवगत कराया गया कि बोर्ड विदेशी बोर्डों से बात करेगा और विदेशी क्रिकेटरों की उपलब्धता को चेक करेगा। हमें विश्वास है कि BCCI सबसे सही समाधान ढूंढ लेगा और ईमानदारी से, यह BCCI के अधिकारियों के संबंधित बोर्ड के अधिकारियों से बात करने का मामला है, इसलिए हमें इस पर बोर्ड से सुनने का इंतजार करना चाहिए।”
फ्रैंचाइज़ी के अधिकारी ने कहा- “हां, अगर मैच में कुछ विदेशी खिलाड़ी नहीं आ पाते हैं तो उन्हें रिप्लेस करने के लिए हमें बहुत ध्यान देना पड़ेगा क्योंकि विदेशी खिलाड़ी भी टीमों का अभिन्न अंग होते हैं। टीम का संतुलन बिगड़ सकता है, इसलिए हम बस प्रार्थना कर रहे हैं।”
No comments