Breaking News

हिमाचल: 'मेरी बेटी को ससुरालवालों ने मारकर लटकाया है, उसने नहीं लगाया फंदा'

हिमाचल: 'मेरी बेटी को ससुरालवालों ने मारकर लटकाया है, उसने नहीं लगाया फंदा'

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत पड़ने वाले उपमंडल संगड़ाह के गांव भड़वाना में एक 24 वर्षीय विवाहित महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतक महिला अपने पीछे 9 महीने के बच्चे को छोड़ गई है। वहीं, इस मामले में महिला के मायके वालों ने उसकी ह्त्या की आशंका जताई है. मृतक महिला के पिटा द्वारा ससुराल वालों पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है.

मृतक महिला के पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी को मारकर फंदे से लटकाया है। मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है. इसको लेकर मृतक महिला के पिता ने एक शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई है। वहीं, इस घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने मृतक महिला के शव का मेडिकल कॉलेज नाहन में पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.
 
बेटी ने फोन कर बताया था- मारपीट करता है पति मृतक महिला के पिता चेत राम ने बताया कि बेटी ने मौत के पिछले दिन फोन करके बताया था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और उसे तंग किया जा रहा है। बकौल चेतराम, बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारकर फंदे से लटकाया है ताकि यह सुसाइड का मामला लगे।

चेत राम ने कहा कि यदि उनकी बेटी ने सुसाइड किया था तो ससुराल वाले पुलिस या मायका पक्ष के लोगों को भी इसकी जानकारी देते और उन्हें मौके पर उन्हें भी बुलाते, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने इस पूरे मामले में उचित जांच की मांग की है। महिला अपने पीछे

No comments