हिमाचल: साली की गोद में पली थी जीजा की औलाद, गोबर में मिली नवजात मामले में बड़ा खुलासा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित शिलाई उपमंडल से बीते कल एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई थी। जिसमें यहां स्थित ग्राम पंचायत शंखोली के गांव कमियारा में गोबर की ढेर के बीच नवजात बच्ची को बरामद किया गया था। जिसके बाद आज इस मामले में एक बड़ा ही हैरान करने वाला खुलासा हुआ है और बच्ची के असली मां बाप का पता भी चल गया है।
जीजा ने किया था नाबालिग साली का बलात्कार इस मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है। पुलिस की जांच में इस बात का पता चला है कि एक नाबालिग साली से उसके जीजा ने 8-9 महीने पहले दुराचार किया था। इसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई। मामला, पुलिस तक भी नहीं पहुंचा था। वहीं, अब जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है तो आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस समय नवजात बेटी की मां बालिग हो चुकी है, लेकिन उम्र को लेकर उस तारीख को आधार बनाया जाएगा, जिस दिन किशोरी से दुराचार हुआ था। इसी बीच पुलिस ने बालिग हो चुकी किशोरी के बयान के आधार पर जीजा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि आरोपित के मिल जाने के बाद उसके डीएनए सैंपल भी नवजात बच्ची के डीएनए के साथ मैच कराया जाएगा।
उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक नवजात बच्ची नाहन मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। हालत स्थिर बताई जा रही है। मेडिकल बोर्ड के अंतर्गत बच्चे की सेहत की जांच चल रही है, जिसके बाद नवजात को आगामी देखभाल व पालन-पोषण के लिए सिरमौर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया जाएगा। मीडिया से बातचीत एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने कहा कि मामले की गहनता से जांच चल रही है।
No comments