Breaking News

श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सज़ा, इंग्लैंड से वापस भेजा जाएगा

श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सज़ा, इंग्लैंड से वापस भेजा जाएगा

इंग्लैंड दौरे पर मौजूद श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए इस समय कुछ सही नहीं चल रहा है। टी20 सीरीज में 3-0 से हार मिलने के बाद उनके सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डोचोट के चलते बाहर हो गए और अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों को बायो बबल का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है और उन्हें तत्काल अपने देश रवाना होने के लिए कहा है। इन खिलाड़ियों में कुसल मेंडिस , निरोशन डिकवेला  और दनुष्का गुणाथिलका का नाम शामिल है।

दरअसल, यह मामला सामने जब आया तब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे एक वीडियो में श्रीलंकाई टीम के ये तीनों खिलाड़ी रात के वक्त अपने होटल से बाहर घूमते दिख रहे थे। जिसके बाद बायो-बबल के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इस मामले में श्रीलंकाई बोर्ड ने जांच शुरू कर दी थी और अब बड़ा फैसला लेते हुए इन तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड किया। श्रीलंका के तीनों बल्लेबाज का एक वीडियो बीती रात से ट्विटर पर काफी देखा और शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर किसी श्रीलंकाई फैन द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में बताया गया है कि तीसरे टी20 में टीम की हार के बाद ये खिलाड़ी डरहम की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में श्रीलंका के दो स्टार खिलाड़ी निरोशन डिकवेला और कुसल मेंडिस 27 जून (रविवार) की देर रात को छिपकर सिगरेट पीते हुए भी नजर आ रहे हैं। डरहम में जब ये दोनों खिलाड़ी बायो बबल की धज्जियां उड़ाकर ये शर्मनाक हरकत कर रहे थे, तो एक फैन ने उनका ये वीडियो कैप्चर कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ मिली लगातार हार के बाद इस शर्मनाक हरकत ने फैंस का गुस्सा और बढ़ा दिया है और श्रीलंकाई टीम को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

No comments