रखें इन जरूरी बातों का ध्यान नहीं तो हो सकती है दांतों की बीमारी
व्यक्ति की सुंदरता उसके चेहरे से और दातो से चमकती है. यदि आप अपना व्यक्तित्व लोगो को अच्छा बताना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने दातो की देखभाल करे. दाँत आपकी सुंदरता को निखारने के साथ साथ आपकी सेहत का भी ध्यान रखते है. कुछ ऐसी बाते भी है जो हमें बचपन से सिखाई जा रही है किन्तु वह गलत है.किस भी मायने में वह सही नहीं हैं तो कुछ बाते ऐसी है जिनका अनुसरण करना आवश्यक है ताकि दातो की सही से देखभाल की जा सके.
मीठा है नुकसान दायक : हम बचपन से ही यही सुनते आये है की मीठा खाने से दाँत कमजोर होते है और अंत में टूट जाते है. यह धारणा पूर्ण रूप से गलत है.दातो के टूटने का कारण मीठा नहीं होता है. हमारे दाँत कैविटी से कमजोर होते है जिससे दाँत टूटने का डर बना रहता है. और केविटी होने का कारण मीठा ही नहीं होता साथ ही बाकी की सभी खाने की चीजों का भी उतना ही स्पोर्ट होता है जितना की मीठा खाने का होता है.
दांत साफ करवाना : कहा जाता है की दातो की सफाई करवाने से दाँत कमजोर हो जाते है. जो की पूर्ण रूप से गलत है. दातो की सफाई करवाने की नौबत उस समय आती है जब हम ठीक तरह से ब्रश नहीं करते है तो हमारे दातो पर एक पिले रंग की परत जमने लगती है. जिसे प्लाक कहा जाता है. जी वजह से आपके दाँत कमजोर होते है.
दांत निकलवाना : कहा जाता है की यदि हम ऊपर के दाँत निकलवाते है तो हमारे दाँत कमजोर होते है जो बिलकुल गलत है. हमारे दातो और आखो का किसी भी तरह से कोई कनेक्शन नहीं होता है.
कीड़ा लगना : यदि आपने अपने दातो में फिलिंग करवाई है और आप बेफ्रिक हो गए है की आपके दातो में अब कीड़ा नहीं लगेगा तो आप गलत सोच रहे है यदि आप ने फिलिंग वाले दातो की ठीक तरह से सफाई नहीं की तो आपके दातो को कीड़ा लग सकता है.
गर्भावस्था में इलाज : अक्सर सुना जाता है की जिस समय महिला गर्भावस्था में होती यही तो उन्हें दाँतो का उपचार नहीं करना चाहिए. यह धारणा पूरी तरह से गलत है. यदि आप गर्भावस्था में है तो आप बिना किसी परेशानी और डर के अपने डॉक्टर से इलाज करवाए:
ब्रश से मज़बूत दांत : अगर आप सोच रहे है की आप जायद बार ब्रश करके अपने दाँत मजबूत कर सकता है. यह आपकी सोच गलत है जयादा बार ब्रश करके नहीं अच्छे से ब्रश करके आप अपने दातो को मजबूत बना सकते है.
उंगली से करे साफ : पुराने व्यक्ति आज भी अपने दातो की सफाई उंगलियों से करते है. वह ब्रश का इस्तेमाल नहीं करते है. ब्रश आपके दाँतो पर जमे प्लक को साफ़ करता है. जो उंगलियों से साफ नहीं होता है.
बड़े काम की अक्ल दाढ़ : कई व्यक्तियों का मानना है की अक्ल दाढ़ हमारे किसी काम की नहीं होती यही इसलिए वह इसे निकलवा देते है. लेकिन वह इस बात से अनजान रहते है की अक्ल की दाढ़ हमारे बहुत काम की होती है.
No comments