Breaking News

वह कौन सा काम है जो लड़कियां पहली बार दूसरे से करवाती हैं, उसके बाद हर रोज खुद कर लेती हैं

वह कौन सा काम है जो लड़कियां पहली बार दूसरे से करवाती हैं, उसके बाद हर रोज खुद कर लेती हैं

यदि आज के किसी भी युवा या बच्चों से पूछा जाय की बेटा तुम आगे चलकर क्या बनना चाहोगे, लगभग में 80%से ज्यादा जवाब आईएएस तथा UPSC बनना चाहते हैं मगर इसकी परीक्षा बहुत कठिन होती है पता है क्यूँ , क्योंकि आईएएस वो व्यक्ति ही बने जो इसकी काबिल हो.

आईएएस के एग्जाम में हमेशा डबल मीनिंग और अटपटा सा प्रश्न पूछ कर प्रतिभागी के ध्यान को भटकाया जाता है उनको भ्रमित करके परीक्षाएं ली जाती हैं आइए जानते हैं इसी प्रकार के पूछे गए कुछ भ्रमित करने वाले आईएएस के प्रश्न और उनके उत्तर.

सवाल: पृथ्वी पर किस जानवर की सबसे बड़ी आंखें होती हैं?
जवाब: जायंट स्क्विड

सवाल: 13वीं –14वीं शताब्दी में भारतीय किसान किसकी खेती नहीं करते थे?
जवाब: मक्के की

सवाल: सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित की जाती है?
जवाब: कैरेट

सवाल: गुब्बारों में उड़ने वाली कौन-सी गैस भरी जाती है?
जवाब: हीलियम

सवाल: विश्व का सबसे पुराना खेल कौन-सा है?
जवाब: पोलो।

सवाल: विश्व का कौन-सा ऐसा देश है जहाँ मच्छर नहीं पैसे जाते ?
जवाब: फ्रांस




मुंशी प्रेमचंद्र का अंतिम उपन्यास कौन- सा है?

जवाब: गोदान ।

सवाल:अग्रेजों ने भारत में अपनी पहली फैक्टरी कहाँ स्थापित की थी ?
जवाब: सूरत

सवाल: भोपाल दुर्घटना में किसी गैस का रिसवा हुआ था ?
जवाब:मिथाइल आइसो सीयनेट की रिसवा हुआ था ।

सवाल: भारत के कौन से राज्य में GST लागू नहीं है?

जवाब: जम्मू कश्मीर ।

सवाल: वह कौन सा ऐसा काम है जो लड़कियां पहली बार दूसरे से करवाती हैं, उसके बाद हर रोज खुद कर लेती हैं?

जवाब: मांग भरवाना या सिंदूर लगाना

No comments