Breaking News

मासूम दिखने वाला ये बच्चा भारतीय टीम का है विस्फोटक बल्लेबाज़, आप बता सकते है कौन है ये?

मासूम दिखने वाला ये बच्चा भारतीय टीम का है विस्फोटक बल्लेबाज़, आप बता सकते है कौन है ये?

भारत देश में क्रिकेट का महत्व बहुत ज्यादा है. जिसके चलते इस खेल के खिलाड़ीयों को बच्चा-बच्चा जानता है. आज हम आपको जिस क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे है. उन्हें तो हर कोई जनता है.

जब वह मैदान में आते थे थे हर तकरफ उनके नाम का शोर होता था. जब भी कोई गेंदबाज बॉलिंग करता तो उनकी बल्लेबाजी के आगे उनके भी पसीने निकल जाते थे. हालांकि अब वह खिलाडी आपको मैदान पर खेलते हुए तो नहीं दीखता है लेकिन अब वह अपनी कमेंट्री से सब का मन मोहते है.

बचपन की तस्वीर



इंटरनेट पर इन दिनों उनके बचपन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. जिसे पहचान पाना मुश्किल है. क्यों की उनकी शक्ल बचपन में बहुत अलग थी.

तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है आपकी जनकारी के लिए बता दें इस क्रिकेटर की फैन फोल्लोवोइंग महज भारत ही नहीं विदेशों में भी बहुत है.हर कोई इन्हे अपनी तूफानी पारी के लिए जानते हैं.

वीरेंदर सहवाग हम जिस खिलाडी की बात कर रहे है वह और कोई नहीं तूफानी बल्लेबाजी वीरेंदर सहवाग है जिन्हे हम प्यार से वीरू पाजी बुलाते हैं. तस्वीर में दिख रहा प्यारा सा यह बच्चा कोई और नहीं वीरेंद्र सहवाग है.

रचे कई कृतिमान क्रिकेट की पिच पर इन्होने जो कृतिमान रचे है उन्हें शायद ही कोई भुला पाए. वीरेंदर सहवाग ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहते हैं. वह देश दुनिया से जुड़े बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. जिन्हे काफी पसंद किया जाता है.

शानदार परिया वीरेंदर सहवाग एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने 300 रन की शानदारी पारी खेली थी. जब वीरेंद्र सहवाग पिच पर आते थे तो विरोधी टीम के पसीने निकल जाते थे.

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कमाल अपनी बल्लेबाजी के साथ वीरेंदर सहवाग ने बोलिंग से भी हमें जलवा दिखाया है.

No comments