मोहम्मद शमी के लिए खास है साउथैम्पटन, दो साल बाद किया ये कमाल
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 249 रनों पर समेट दिया. न्यूजीलैंड को इस स्कोर पर समेटने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा. उन्होंने 76 रन देकर कीवी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
न्यूजीलैंड टीम का स्कोर एक समय 101-2 था. वह मजबूत स्थिति में थी. लेकिन पांचवें दिन के पहले सत्र में शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. शमी ने दिन के पहले सत्र में रॉस टेलर और बीजे वाटलिंग का विकेट लिया. उन्होंने दूसरे सत्र में भी अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. लंच के बाद इस सत्र में शमी ने कॉलिन ग्रैंडहोम और काइल जेमिसन का विकेट लेकर टीम इंडिया को दो बड़ी सफलता दिलाई.
साउथैम्पटन में दो साल बाद किया ये कमाल शमी के लिए साउथैम्पटन का मैदान खास है. वह यहां पर हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ये कमाल किया था. और ये इत्तेफाक है कि वो तारीख भी 22 जून ही थी. उस मैच में भी शमी ने कुल 4 विकेट लिए थे. उन्होंने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. उनकी इस गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया था.
वाटलिंग को बोल्ड करने का वीडियो वायरल
मोहम्मद शमी ने बीजे वॉटलिंग को कमाल की गेंद पर बोल्ड किया. शमी की स्विंग पढ़ने में वाटलिंग नाकाम रहे. वह चारों खाने चित हो गए. वाटलिंग को आउट करने के साथ ही शमी का पांच साल पुराना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने वाटलिंग को इसी अंदाज में बोल्ड किया था.
शमी ने जिस गेंद पर वाटलिंग को बोल्ड किया वो फुल लेंथ थी. टप्पा खाने के बाद यह थोड़ी सी बाहर निकली. वाटलिंग के कदम गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए. गेंद उनको छकाती हुई मिडल और ऑफ स्टंप के ऊपर टकराई. इस विकेट ने 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के मैच की याद ताजा कर दी. इस मैच में भी शमी ने वाटलिंग को इसी तरह की एक गेंद पर बोल्ड किया और कुछ ऐसा ही जश्न मनाया था.
No comments