Breaking News

बारिश ने किया खेल खराब, 5 बजे तक मैच शुरू होने की संभावना नहीं

बारिश ने किया खेल करीब, 5 बजे तक मैच शुरू होने की संभावना नहीं

अब पांच नहीं छह दिन तक चल सकता है WTC Final मैच: भारत और न्यूजीलैंड के बीच द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में बारिश का साया छा गया है जिसके कारण टॉस में विलंब हो रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला आज से शुरू हो रहा है, लेकिन खिताबी मुकाबले के पहले ही दिन बारिश ने खलल डाला. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सत्र का खेल बारिश के कारण बाधित हुआ है. 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल आज से साउथैम्पटन में शुरू हो रहा है. इस खिताबी मुकाबले पर बारिश का साया है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था, लेकिन साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण पहले दिन का पहला सेशन नहीं हो पाया. WTC फाइनल से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें..

अब इस टेस्ट मैच का छठे दिन में जाना करीब करीब तय हो गया है. पहले दिन पहले सेशन का खेल तो धुल गया है, साथ ही संभावना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश होगी, ऐसे में नहीं लगता कि मैच का परिणाम पांच दिन में निकल पाएगा.

आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि बारिश के कारण अगर मैच में बाधा आई तो मैच छठे दिन भी कराया जाएगा. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल का नतीजा अगर ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. आईसीसी ने बयान जारी कर कहा था कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ या टाई रहता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा. 

इसके अलावा 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. आईसीसी ने बताया कि रिजर्व डे का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब मैच में समय खराब होगा या नतीजा नहीं आ पाएंगा. बयान में कहा गया था कि मैच पूरे पांच दिन कराया जाए सके इसलिए रिजर्व डे रखा गया है. पांच दिन के पूरे खेल के भीतर अगर सकारात्मक नतीजे नहीं आए तो अतिरिक्त दिन का खेल नहीं होगा और ऐसे में मैच को ड्रॉ करार दिया जाएगा.

No comments