Breaking News

विराट ने इशांत से क्यों कहा- डांट रहे हैं या पूछ रहे हैं, घर के बाहर नहीं मिली है जीत

विराट ने इशांत से क्यों कहा- डांट रहे हैं या पूछ रहे हैं,  घर के बाहर नहीं मिली है जीत

साउथैम्पटन. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया रविवार को मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 217 रन बनाकर आउट हुई. टीम ने अंतिम 7 विकेट पर 68 रन पर गंवाए. जवाब में समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 34 ओवर में बिना विकेट के 70 रन बना लिए थे. डेवॉन कॉनवे 38 और टॉम लाथम 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड पारी के ओवर में 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर इशांत ने डेवॉन कॉनवे के खिलाफ जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया. हालांकि रिप्ले में साफ था कि गेंद बिना बल्ले के लगे ऋषभ पंत के हाथ में गई थी. इसके बाद भी इशांत अंपायर से अपील कर रहे थे. इस पर विराट कोहली ने कहा कि आप अंपायर से पूछ रहे हैं या चिल्ला रहे हैं. मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत के साथ उतरी है. बतौर स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं.

जेमिसन ने पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को 217 रन पर समेटा इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली जबकि कीवी पेसर काइल जेमिसन ने पांच विकेट झटके. विराट कोहली ने भी 44 रन बनाए. टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 149 रन था. टीम ने अंतिम विकेट 68 रन पर गंवाए. जेमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर को दो-दो विकेट मिले.

घर के बाहर नहीं मिली है जीत टीम इंडिया घर के बाहर पहली पारी में 250 रन से कम का स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड को टेस्ट में नहीं हरा सकी है. टीम 20वीं बार 250 से कम रन पर आउट हुई है. 2 में जीत मिली, 7 में हार मिली. 10 मैच ड्रॉ रहे. टीम ने 250 से कम का स्कोर बनाने के बाद अंतिम बार न्यूजीलैंड को 1995 में हराया था. बेंगलुरू में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 228 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 145 जबकि दूसरी पारी में 233 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता था. इसके अलावा 1969 में भी टीम ने न्यूजीलैंड को मुंबई में 60 रन से हराया था.

No comments