Breaking News

क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले 10 गेंदबाज, सूची में एक भी भारतीय नहीं शामिल

क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले 10 गेंदबाज, सूची में एक भी भारतीय नहीं शामिल

मौजूदा समय में कई तेज गेंदबाज (Bawler) हैं. जिन्होंने अपनी गति से सभी को बहुत परेशान किया है. गति एक ऐसा अस्त्र है जिससे गेंदबाज खुद को और बेहतर करने के लिए प्रयोग करता है. यदि एक तेज गेंदबाज के पास ज्यादा गति हो तो उसे पिच से मदद ना मिलने की स्थिति में भी वो बल्लेबाजो को परेशानी में डाल सकता है. जैसा कि मौजूदा समय में जोफ्रा आर्चर और कगिसो राबाडा के साथ देखने को मिलता है.

आज हम आपको ऐसे तेज गेंदबाजो के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके पास गति की कोई कमी नहीं थी. वो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने में सफल हुए और अपनी टीम को भी गति का पूरा फायदा उठाया. इस लिस्ट में कुछ नाम बहुत चौकाने वाले भी शामिल हैं.

ये 10 Bawler शामिल हैं इस लिस्ट में

10. शेन बांड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बांड को उनकी गति के लिए भी जाना जाता था. इस खिलाड़ी ने अपनी गति से सभी बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया है. इस तेज गेंदबाज ने 2003 के विश्व कप में 156.6 kmph की गति से गेंद डाली थी.

शेन बांड से अपने पूरे करियर में न्यूजीलैंड के लिए 18 टेस्ट मैच में 22.09 की औसत से 87 विकेट चटकाए. 82 एकदिवसीय मैच में बांड ने 20.88 की औसत से 147 विकेट चटकाए. टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 20 मैच में खेलकर 21.72 की औसत के साथ 25 विकेट चटकाए अपने नाम किए हैं.

9. मोहम्मद शामी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी भी अपनी गति और स्विंग के लिए ही जाने जाते हैं. इस तेज गेंदबाज ने अपने करियर में दुनिया भर के बल्लेबाजो को परेशान किया है. क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खुद को बेहतर गेंदबाज साबित कर चुके शामी ने 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शारजाह के मैदान में 156.7 kmph की गति से गेंद डाली थी.

मोहम्मद शामी ने अपने क्रिकेट करियर में 36 मैच खेले. जिनमें 52.74 के औसत से मात्र 85 विकेट हासिल किये. एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए उन्होंने 87 मैच खेले, जिसमें 29.48 के औसत से 121 विकेट लिए. जबकि टी20 फोर्मेट में 13 मैच खेलकर 18.43 के औसत से 21 विकेट निकाले हैं.

8. मिचेल जॉनसन रफ़्तार के किंग कहे जाने वाले मिचेल जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए कई मैचों में अपनी गति से अंतर पैदा किया और जीत भी दिलाई. जॉनसन ने अपनी गति से कई बल्लेबाजों को चोटिल भी किया है. 2013-14 की एशेज सीरीज में यह खिलाड़ी अलग ही फॉर्म में था. उस सीरीज में मिचेल जॉनसन ने 10 पारियों में 37 विकेट चटकाए थे. उसी सीरीज में मिचेल ने मेलबर्न के पिच पर 156.8 kmph की गति से एक गेंद डाली थी.

जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट मैच में 28.41 के औसत से 313 विकेट और जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 153 मैच खेलकर 239 विकेट हासिल किये. साथ ही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 30 मैच 20.97 के औसत से 38 विकेट चटकाए हैं.

7. फिडेल एडवर्ड वेस्टइंडीज की टीम में कई शानदार तेज गेंदबाज हुए, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी गति से बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया. अपने छोटे से करियर में काफी प्रसिद्धि पाने वाले इस खिलाड़ी ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 157.7 kmph की गति से गेंद डाली थी.

फिडेल एडवर्ड ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच में 37.88 की औसत से 165 विकेट और 50 एकदिवसीय मैच में 30.2 की औसत से 60 विकेट लेने के साथ ही 20 टी20 मैच में 31.06 की औसत से 16 विकेट चटकाने का काम भी किया है.

6. सर एंडी रॉबर्टस वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए ही खेलने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने भी अपनी गति से उस समय के सभी बल्लेबाजो को परेशान किया था. सर एंडी रॉबर्टस ने अपनी करियर की सबसे तेज गेंद 159.5 kmph की गति से फेंकी थी.

सर एंडी रॉबर्टस ने टेस्ट क्रिकेट में 47 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 25.61 के औसत से 202 विकेट हासिल किये. जबकि 56 एकदिवसीय मैच में 20.36 की औसत से 87 विकेट हासिल किये. एंडी रॉबर्टस को अपने समय का एक बड़ा मैच विनर का कहा जाता था.

5. मिचेल स्टार्क मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी गति से कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है. मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी में साल दर साल सुधार किया है. 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोस टेलर को स्टार्क ने 160.4 kmph की गति से गेंद डाली थी.

मिचेल स्टार्क ने अब तक 52 टेस्ट मैच में 28.40 के औसत से 211 विकेट निकाले हैं. जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में 85 मैच खेलकर 21 के औसत से 172 विकेट हासिल किये हैं. जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 23 मैच खेलकर 19.1 के औसत से 31 विकेट लिए हैं.

4. जेफ थोमसन अपने समय के ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जेफ़ थोमसन की गति के आतंक की कहानी आज भी सुनाई जाती है. इस खिलाड़ी ने कई बल्लेबाजों को क्रीज से चोटिल करके मैदान से बाहर भेजा था. इस दिग्गज ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 1975 में 160.4 kmph की गति से फेंकी थी. जेफ़ थोमसन ने अपने टेस्ट करियर में 51 मैच खेलकर 28 के औसत से 200 विकेट हासिल किये. जबकि 50 एकदिवसीय मैच में 35.31 के औसत से 55 विकेट लिए थे.

3. शॉन टैट छोटे से करियर में ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने अपनी गति का आतंक दिखा दिया था. शॉन टैट ने अपनी टीम के लिए बहुत कम क्रिकेट खेला. लेकिन, जब भी वो खेले बल्लेबाजों को हमेशा अपनी गति से परेशानी में डाल दिया. इस तेज गेंदबाज ने एक टी20 मैच में 161.1 kmph की गति से गेंद फेंकी थी.

शॉन टैट ने 3 टेस्ट मैच में 60.4 की औसत से 5 विकेट लिए हैं. जबकि एकदिवसीय फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने 35 मैच खेलकर 23.56 की औसत से 62 विकेट लिए. सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही 21 टी20 मैच में 21.04 की औसत से 28 विकेट लिए.

2. ब्रेट ली ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले ब्रेट ली इस लिस्ट में नंबर 2 पर विराजमान हैं. ब्रेट ली का डर उस समय बल्लेबाजो में साफ देखा जाता था. गति की मदद से इस खिलाड़ी ने खुद को एक मैच विनर खिलाड़ी साबित किया था. 2005 में इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 kmph की गति से गेंद फेंकी थी.

ब्रेट ली ने टेस्ट क्रिकेट में 76 मैच खेलकर 30.82 के औसत से 310 विकेट लिए थे. जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 221 मैच खेलकर 380 विकेट लिए थे. जबकि 25 टी20 मैच में 25.5 की औसत से 28 विकेट लिए थे.

1. शोएब अख्तर रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज हैं. इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद भी कोई इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पा रहा है. शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 kmph की गति से गेंद डाली थी.

शोएब अख्तर ने 46 टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए 25.7 की औसत से 178 विकेट लिए थे. जबकि 163 एकदिवसीय मैचों में 24.98 की औसत से 247 विकेट और साथ ही टी20 क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने 15 मैच खेलकर 22.74 की औसत से 19 विकेट हासिल किये थे.

No comments