Breaking News

घोर कलियुग: शादी के 11 साल बाद दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

घोर कलियुग:  शादी के 11 साल बाद दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

हरियाणा के हिसार जिले में आसाम के रामपुर से शादी करके लाई पत्नी 11 साल तक पति के साथ रही. उसने दो बच्चों को जन्म (Give birth to two children) भी दिया. लेकिन अब अचानक किसी अंजान आदमी (Unknown man) के साथ चली गई. पीड़ित पति ने अग्रोहा थाना में शिकायत दर्ज करवाकर पत्नी को बरामद करवाने की मांग की है. वहीं दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वो अपने पिता से मां के बारे में पूछ रहे हैं.

दरअसल, गांव साबरवास निवासी अनिल कुमार ने असम के रामपुर की पिंकी के साथ करीब 11 साल पहले विवाह किया था. 6 जुलाई को पिंकी सुबह 10 बजे के आसपास अचानक गायब हो गई. अनिल कुमार के अनुसार पिंकी पिछले कुछ समय से मोबाइल पर एक व्यक्ति से बात कर रही थी. ऐसे में उसे शक है उक्त व्यक्ति ही उसकी पत्नी को बहला-फुसला कर ले गया है.

पुलिस ने कही ये बात अग्रोहा पुलिस ने अनिल कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए उक्त व्यक्ति व उसकी पत्नी के मोबाइल के आधार खोजबीन आरंभ कर दी है. पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश शुरू कर दी गई है और उसे जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.

No comments