Breaking News

जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक- यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

bank closed 15 days month july 2021

दरअसल, जुलाई की तारीख पड़ने के साथ ही नया महिना शुरू हो चूका है। बता दें कि इस बार जुलाई के महीने में छुट्टियों की झड़ी सी लगने वाली है। वहीं, अगर आपको इस महीने बैंक से सम्बन्धी कुछ काम काज कराना है तो ये खबर आपके लिए काफी अहम् होने वाली है। क्योंकि इस महीने में कुल 15 दिनों तक के लिए बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे में बैंक खाताधारकों के लिए यह बात जान लेना जरूरी है कि अखिरिकार किस-किस दिन इस महीने में बैंकों पर ताला लटका रहेगा। बता दें कि जुलाई महीने में करीबन 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। जिसमें 4 सप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। इसके अलावा 21 जुलाई को बकरीद व महीने के 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगें।
ये रही इस महीने बैंक में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीख बंद रहने का कारण

4 रविवार

10 शनिवार

11 रविवार

12 सोमवार रथ-यात्रा त्यौहार

13 कोभानु जयंती

14 दुरुकपा तेस्ची त्यौहार

16 हरेला त्यौहार

17 खर्ची पूजा

18 रविवार

19 गुरु रिनपोचे थुंगा कार

20 बकरीद

21 बकरीद (ईद उल-अज़हा)

24 शनिवार

25 रविवार

31 केर पूजा

No comments